"आपकी कलम से" अनुभाग आप सभी को टपोरी चौक से जोड़ता है। ताकि आप अपनी रचनाओं को करोड़ों इंटरनेट उपयोगकर्ताओं तक पहुंचा सकें।
चुकी टपोरी चौक वेबसाइट हाल ही में (7 जुलाई 2020) बनाई गई है। इसलिए वर्तमान में ये इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की पहुँच से दूर है।
भविष्य के कुछ हफ़्तो में इसपर traffic में इजाफा होगा। फिर आप सभी को बड़ी तादाद में पाठकों का प्यार मिलेगा।
फिलहाल टपोरी चौक एक निर्माणाधीन वेबसाइट है। लेकिन जब आप सभी के सहयोग से इसे तैयार कर लेंगे। तो इसे सार्वजनिक रूप से launch कर दिया जाएगा।
अपने लेख भेजने के लिए हमे व्हाट्सएप्प अथवा Email करें -
![]() |
taporichowk@gmail.com |
मैं शिवम पाण्डेय, टपोरी चौक का संस्थापक हुँ। ब्लॉगिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के क्षेत्र में 2 वर्षो का अनुभव है। साथ ही IIT JEE की परीक्षा देने हेतु प्रतीक्षारत हुँ।मिथिला की मिट्टी में खेला-कूदा, इस मिट्टी की उपज खाई है। इसी मिट्टी में पले-बढ़ें, इसलिए इस मिट्टी की सुगंध को दुनिया तक पहुंचाना तो बनता है।वर्तमान समय मे जब विदेशी कंपनियां हमारे देश पर, हमारे फ़ोन पर कब्जा जमाए बैठी है।ऐसे में मैने एक छोटी सी शुरुआत की है। यदि इंसमे आपका साथ मिला तो भविष्य में ये शुरुआत नई ऊंचाईयों को छुएगी।मुझे विश्वास है, की आप गर्व के साथ भारत मे बने टपोरी चौक को भरपूर प्यार देंगे।
रचना प्रस्तुत करने के दिशा निर्देश :
● आपके द्वारा भेजी गई रचनाएं हिंदी में होनी चाहिए।
● आर्टिकल की लेंथ 500 शब्दों से ज्यादा हो। ( ये नियम कविताओं पर लागू नही होती है। )
● टपोरी चौक कॉपीराइट्स का सम्मान करता है। इसलिए किसी ऐसी रचना को न भेजे जिसपर आपका अधिकार न हो।
● आपकी रचना पहले से किसी दूसरे वेबसाइट पर प्रकाशित न कि गयी हो। यदि प्रकाशित हैं, तो आप delete कर सकते हैं।
● आप जो रचनाएँ हमे भेजते हैं। उसपर आपका पूर्ण अधिकार है। इसलिए आप जब चाहे हमसे कहकर अपनी रचना डिलीट करवा सकते हैं।
● अपनी रचनाओं से संबंधित फ़ोटो जरुर संलग्न करें। हो सके तो अपनी एक इमेज और शार्ट बायो भी साथ मे भेज दें।
● टपोरी चौक एक नॉन प्रॉफिट वेबसाइट है। यदि हमें इस प्लेटफॉर्म को मोनेटाइज करने की आवश्यकता होती है। तो आपसे अनुमति लेने के बाद ही हम ऐसा करेंगे।
● 18+ कंटेंट प्रस्तुत करने की अनुमति नही है।
● यदि आप किसी विशेष कैटेगरी में नियमित रुप से लिखेंगे तो हम आपके लिए वो कैटेगरी बना सकते हैं।
● वर्तमान में आप इंटरनेट एवं टेक्नोलॉजी, शिक्षा, पर्यटन, कविता, कहानी, वायरल एवं ट्रेंडिंग खबरें, पर्व त्योहार से जुड़े टॉपिक पर लिख सकते हैं।
● आपकी रचनाएं google search में आये, इसके लिए हम आपकी रचनाओ को SEO Optimized बनाने हेतु, एडिट करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।
यदि आपके मन मे कोई सवाल रह गया हो या आपको कोई सुझाव देना हो तो कमेंट बॉक्स में लिखने में कतई संकोच न करें।
0 टिप्पणियाँ