KBC me registration kaise kare – KBC 2020 में जाने का आसान तरीका

KBC में जाने का तरीका ढूंढ रहे है या KBC में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो चिंता को चिता पर लेटाइये और ये लेख इत्मिनान से पढ़िए।

Sony tv का एक बहुत ही popular show है, कौन बनेगा करोड़पति। जिसे हमलोग संक्षेप में KBC के नाम से जानते हैं।

इस show को देखते हुए, बहुत से लोग ये सोचते हैं, की KBC में registration कैसे करें ?

इसी को ध्यान में रखते हुए, मैने आपको KBC के registration process और KBC में जाने का तरीका बताने का निर्णय लिया है।

KBC me kaise jaye

हर व्यक्ति का सपना होता है, कि उसके पास ढेर सारे पैसे हो ताकि वो decent जिंदगी जी सके।

ऐसे में यदि आपके पास ज्ञान का भंडार है। तो केबीसी में जाना एक बेहतर choice हो सकता है। क्योंकि कम समय मे आप ढेर सारे पैसे हासिल कर सकते हैं।

KBC क्या है ?

सीधे शब्दों में कहे तो KBC एक रियलिटी show है। जिसमे पार्टिसिपेट करने वाले लोग सवालों के जवाब दे कर करोड़ों रुपये जीत सकते हैं।

इंसमे पूछे जाने वाले प्रत्येक सवालों के 4 option दिए जाते हैं। जिनमे से कोई एक option सही होता है।

यदि आप सभी सवालों के सही जवाब देते हैं। तो 7 करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं। आप चाहे तो कुछ पैसे जीतने के बाद गेम को छोड़ कर जीते हुए पैसे ले सकते हैं।

साथ ही आपको कई सारे life lines भी दिए जाते हैं। जिनमे public poll, phone a friend, 50:50 जैसे options शामिल होते हैं।

इसके होस्ट यानी प्रस्तुतकर्ता महानायक अमिताभ बच्चन है। जिन्हें फ़िल्म जगत में कई सारे awards से नवाजा जा चुका है।

इसकी शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी और तभी से ये tv show दर्शकों की पहली पसंद बन गया।

KBC me registration infographics

KBC में जाने के लिए registration कैसे करें ?

चाहे आप अमिताभ बच्चन से मिलने kbc में जाना चाहते हों। या ढेर सारे पैसे कमाने के लिए। इन सभी के लिए आपको एक निश्चित procedure को follow करना होगा।

सबसे पहले आपको एक निश्चित eligibility criteria को फॉलो करना होगा जिसमें आपको खरा-उतरना होगा।

  ● प्रतियोगी की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा हो।
● प्रतियोगी भारत का नागरिक हो।
● शारिरिक एवं मानसिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ हो।

यदि आपको लगता है, की इंसमे participate करने हेतु, किसी degree या qualification की जरूरत होगी। तो आप गलत है।

यदि आपके पास कोई भी degree नही है, तो भी आप KBC में एक प्रतियोगी के तौर पर शामिल हो सकते हैं।

KBC में भाग लेने के लिए आप 3 तरीको से registration कर सकते हैं। जिनमे 2 offline और एक online तरीका शामिल हैं।

1. IVR के द्वारा केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

KBC में registration करने के लिए आपको kbcliv पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर form भर कर registration के लिए मौजूद सवाल का चुनाव करें।

सवाल को Select करने के बाद आपको दिए गए नंबरों पर option के अनुसार call करना होगा। जहा A,B,C,D इन सभी option के लिए अलग-अलग नंबर दिए गए हैं।

● यदि आपका जवाब A है तो 505252501 पर Call करे।
● यदि आपका जवाब B है तो 505252502 पर call करें।
● यदि आपका जवाब C है तो 505252503 पर call करें।
● यदि आपका जवाब D है तो 505252504 पर Call करे।

जब आप इन नंबरों में से सही option वाले नंबर पर call करेंगे। तो आपसे और भी चीजे पूछी जाएंगी। जिनका सावधानीपूर्वक जवाब देना होगा।

ध्यान रहे ऊपर दिये गए किसी भी नंबर पर call करने पर आपके telecome operator 6.99 INR प्रति मिनट का शुल्क लेंगे।

2. SMS द्वारा केबीसी में कैसे रजिस्टर करें ?

SMS कौन बनेगा करोड़पति में registration करने का एक बेहद आसान तरीका है। चुकी ये एक off-line तरीका है। इसलियर इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

SMS द्वारा KBC में रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें-

Step 1 : KBC के parent company यानी सोनी tv के sonyliv वेबसाइट पर जाएं।

Step 2 : KBC में नामांकन हेतु, दिए गए प्रश्नों को चुनें।

Step 3 : नीचे दिए गए format में SMS को type कर के 509093 पर भेज दें।

KBC<Space>A/B/C/D/<Space>Age<Space>Gender (Male/Female/Other)> To 509093

 

Eg. KBC B 18 M

जहाँ KBC को सबसे पहले लिखना अनिवार्य है। मेरा जवाब ऑप्शन B है। मेरी उम्र 18 वर्ष है और मैं पुरुष(Male) हुँ।

3. KBC में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

KBC में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने की भी सुविधा उपलब्ध है। यदि आपके पास एक mobile या फिर laptop है। साथ में तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी है।

तो केबीसी में रेजिस्ट्रेशन करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा।

केबीसी में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए steps को सावधानी पूर्वक follow करें-

Step 1 : अपने device में मौजूद web browser को open कर लें।

Step 2 : sonyliv website पर visit करें।

Step 3 : KBC के form को खोजें और उसमें सावधानी से पूछे गए सवालों के जवाब और अन्य जानकारियां दर्ज करें।

Step 4 : सभी जानकारी देने के बाद submit के button पर click करें।

यदि इन steps को follow करने के बाद आपके सामने screen पर “successfully registered” का message show होता है।

तो इसका मतलब है, की आपने कौन बनेगा करोड़पति के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया है।

Registration के बाद केबीसी के हॉट सीट तक कैसे पहुंचे ?

Registration के बाद आपको 4 निर्धारित चरणों से गुजरना होगा। जिसमें सबसे अंतिम चरण को complete कर लेने के बाद आपको हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा।

Level 1 : Computer software द्वारा random selection

जब आप ऊपर ऊपर दिए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके Registration कर लेते हैं उसके बाद computer software randomly कुछ लोगों का selection करते हैं

इस random selection में लगभग 9990 लोगों का सिलेक्शन होता है जिन्हें KBC के customer care executives बारी-बारी से call करते हैं और आपसे बात करते हैं।

इस बातचीत के दौरान वो यह conform करते हैं कि आप ने ने KBC में registration के लिए request भेजा था या नहीं, साथ ही साथ आपसे वे अन्य details की भी मांग करते हैं।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास 2 मौके  होते हैं। यदि आप किसी कारणवश call receive कर पाने में असमर्थ रहते हैं। तो आपका registration cancel कर दिया जाता है।

इसके बाद वे आपके कॉल को IVR में transfer कर देते हैं जहां आपसे आपकी कुछ निजी details पूछी जाती है उसके बाद आपके कार्य से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको देना होता है।

Level 2 : Audition एवं दस्तावेज का सत्यापन

ऊपर के 2 चरणों को पूरा कर लेने वाले प्रतिभागियों का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा फिर से randomly selection किया जाता है।

जिनमें चुने गए प्रतिभागियों को  निर्धारित समय पर निर्धारित जगह पर audition देने के लिए बुलाया जाता है।

Audition देने के लिए जरूरी दस्तावेज :

● 4 passport size की रंगीन फ़ोटो।
● आधार कार्ड
● passport

साथ ही phone a friend वाले life line को उपयोग करने के लिए अपने एक दोस्त का नाम और उसकी भी 4 passport size की रंगीन photo देनी होगी।

Level 3 : लिखित एवं video test परीक्षा

इस चरण में आपको दो प्रकार की परीक्षाओं से गुजरना होता है। जिसमें पहला लिखित और दूसरा video test होता है।

इसमें सम्मिलित होने के लिए आपको एक unique UNIC code दिया जाता है। जिसका उपयोग करके आप इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

ध्यान रहे इस चरण में अगर आप disqualified हो जाते हैं, तो आप अगले चरण में नहीं जा पाएंगे। आप का केबीसी का सफर वहीं समाप्त हो जाएगा केबीसी का सफर वहीं समाप्त हो जाएगा ।

इसी चरण में 2 सदस्यों वाली Judie member की team आपके द्वारा दिए गए लिखित परीक्षा की कॉपियों की जांच करते हैं।

साथ ही साथ आपके द्वारा दिए गए video test के footage की भी जांच करते हैं।

यदि आप यहां select हो जाते हैं तो आपको पांचवें और और अंतिम चरण के लिए भेज दिया जाता है।

Level 4 : एक और test और fastest finger first

इस पांचवें और अंतिम चरण में 3 सदस्यों वाली committee आपका test लेती है। इस में सफल होने वाले contestants की लिस्ट बनाई जाती है।

तकरीबन दो list तैयार की जाती है, जिनमें से एक list में शामिल लोगों को fastest finger first खेलने के लिए भेजा जाता है और दूसरे लिस्ट को Backup के तौर पर रखा जाता है।

Fastest finger first वाले चरण में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल का जो भी सबसे पहले जवाब देता है, उसे केबीसी में हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है।

उसी हॉट सीट पर बैठने वाले contestant को अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति game खेलने का मौका मिलता है।

पढ़ना न भूलें :

चलते-चलते :

इस article में आपने KBC में जाने का तरीका जाना। आशा करता हूँ आपको KBC में जाने के लिए registration का पूरा process भी बेहतर समझ आया होगा।

जब मैंने आपके दिमाग मे कुलबुली मचा रहे सवाल जैसे, KBC में कैसे जाएं ?

का जवाब दे दिया है। तो आपको भी चाहिए कि मेरा ये article अपने दोस्तों के साथ social media पर share करें।

यदि आपके मन मे अभी भी कोई सवाल है, तो पूछने में बिल्कुल भी संकोच न करें। मैं यथासंभव आपके सवालों का जवाब देने की कोसिस करूंगा।

Leave a Comment