Facebook account कैसे delete करें [ 9 simple steps ]

यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए थक चुके है। या किसी personal वजह से फकेबुक की दुनिया को अलविदा कहना चाहते हैं।
तो बेशक ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी।
इंसमे मैं आपको बताऊंगा की, अपना facebook account कैसे delete करें ?
Facebook account kaise delete kare
वास्तव में facebook जितना अच्छा लगता है। उतना है नही। 
इस plataform पर अक्सर हमारे देश के होनहार युवा अपना chutiya कटवाने आते हैं।
जब कोई एंजेल प्रिया इनका सर्वस्व लूट लेती है। तब ये लोग अपना facebook account ही delete कर देना चाहते हैं।
इस platform पर हम अपने जीवन का काफी सारा कीमती वक्त, यूँ ही बरबाद कर देते हैं।
कई लोग फेसबुक की वजह से mental Stress, illness जैसे गंभीर समस्याओं के शिकार हो रहे हैं।
सीधी सी बात है, हम फेसबुक को क्यो इस्तेमाल करते हैं, अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या किसी परी से contact में रहने के लिए ही न ।
लेकिन, एक बात अपने दिल पर हाथ रख कर बोलिये, की उन रिश्तेदारों और दोस्तो से आपने आमने-सामने कितनी देर बातें की है।
यदि मेरी बात करें, तो मैं facebook पर किसी न किसी वजह से, कोई न कोई विवाद खड़ा कर देता हूँ।
पता नही, मेरी बातें कुछ लोगो को इतनी कड़वी लगती है। कि वो मुझसे लड़ाई कर बैठते हैं। 
कई लोग तो इस हद्द तक पहुंच जाते हैं, की मुझे जान से मारने की धमकी भी दे डालते हैं। 
लेकिन रियल में वो मेरा कत्ल नही करवाते हैं, सिर्फ facebool पर मेरे नाम की सुपारी दिया करते हैं।
और वो virtual सुपारी किलर मेरे से गाली गलौज करने तक ही, खुद को सीमित रख पाता है।
लेकिन वहाँ भी उनकी एक नही चलती, क्योकि मै खुद “गीता के श्लोक से लेकर धाराप्रवाह गलियों” में पारंगत हुँ।
ऐसे में मेरा मानना है, की facebook account delete करो और सारे झंझट से छुटकारा पाओ।

Facebook account कैसे delete करें ?

Facebook account को delete करना काफी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ simple से steps को follow करना होगा।

Step 1 : facebook open करें

मैं यहां facebook lite app का इस्तेमाल कर रहा हुं। आप चाहे तो facebook को app या browser किसी के भी माध्यम से खोल सकते हैं।
यदि आप desktop का उपयोग कर रहे है या browser का इस्तेमाल कर रहे हैं तो facebook login करें।

Step 2 : तीन parallel line पर click करे

जैसे ही आप facebook account में login कर के feed पर पहुंचेंगे। तो ऊपर की तरफ बायीं ओंर 3 parallel lines वाला icon दिखेगा।

Step 3 : settings पर जाएं

Facebook setting me jaye
थोड़ा सा नीचे की तरफ scroll करने पर आपको facebook dark mode के option के ठीक ऊपर setting का option दिखेगा।
Facebook account delete करने के लिए उस icon पर click कर के आगे बढ़े।

Step 4 : Account ownership and control पर जाएं

Account ownership and control par click kare
जैसे ही आप setting पर click करेंगे। आपके सामने एक लंबी सी लिस्ट खुल जाएगी। 
इस लिस्ट में आपको नीचे की तरफ scroll करते हुए जाना है।
नीचे की तरफ आपके facebook information में Account ownership and control का option दिखाई देगा।
बिना किसी देरी के account ownership and control पर click कर दें।

Step 5 : Deactivation and deletion पर click करें

Deactivation and deletion select kare
Account ownership and control पर जैसे ही आप click करेंगे। आपके सामने 3 option दिखाई देंगे।
इन तीनो में से दूसरे नंबर पर दिए गए, Deactivation and deletion का चुनाव करें और आगे बढ़ जाएं।

Step 6 : delete your account का चयन करें

जैसे ही आप deactivation and deletion पर click कर के आगे बढ़ेंगे। 
आपके सामने 2 नए option दिखाई देंगे। जिनमे पहला deactivate का option होगा और दूसरा delete का। 
यदि आप अपने account सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए बंद करना चाहते हैं। तो deactivate वाले option का चुनाव करना सही होगा।
लेकिन अगर आप अपने facebook account को हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं। तो delete के option का चयन करें।
उसके बाद नीचे दिए गए continue के button पर क्लिक कर के आगे आगे बढ़े।

Step 7 : वजह का चुनाव करे

Facebook account delete karne ka karan
आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी। आप चाहे तो उसमें दिए गए, कुछ regions को चुन सकते हैं। जिसकी वजह से आप facebook account delete करना चाहते हैं।
लेकिन मेरी सलाह होगि की आप इन सब चुतियापा को ignore करे और नीचे दिए गए ” continue to account deletion” पर click करें।

Step 8 : अपनी जानकारियाँ download करें

Facebook data download kare
अब आप अपने facebook account को हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं।
ऐसे में यदि आप चाहे तो फेसबुक की उन भूली बिसरी यादों को समेटने के लिए अपना पूरा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं।
इंसमे आप अपने messgess, photo के साथ अन्य जानकारियां भी download कर सकते हैं।
यदि आपको इससे कोई माने-मतलब नही है। तब सीधे delete account पर click करें।

Step 9 : पासवर्ड दर्ज करें

Facebook account delete karne ke liye continue
अब आप अपने facebook account को delete करने के अंतिम चरण में हैं। यहाँ आप अपने facebook account के बारे में एक बार और विचार कर लीजिए।
यदि आपका मन कहता है, की इसे delete कर दो। तब अपना पासवर्ड दर्ज करें और continue पर click करें।
Congratulations, आपका फेसबुक एकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट किया जा चुका है।

चलते-चलते :

इस article को आपने यदि पूरा पढ़ा है। तो निश्चय ही आप अपना फेसबुक account delete करने का इरादा बना चुके होंगे।
ऐसे में मुझे comment box में धन्यवाद कहना बिल्कुल मत भूलिएगा। 
क्योकि मैने ही आपको बताया की, facebook account कैसे delete करें ?
खैर जो भी हो धन्यवाद न कहे तो भी सही लेकिन अपने ऐसे दोस्त जो facebook account delete करना चाहते हैं।
उनके साथ ये article जरुर्ड शेयर करिएगा। नीचे share वाले social button पर जोर से मुक्का मारिये और अपने आपको social media के लत से बचाइए।

Leave a Comment