मेरा फेसबुक पासवर्ड क्या है | How to reset your facebook password in hindi

आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि आप अपना पासवर्ड भूल गए और जानना चाहते हैं कि मेरा फेसबुक पासवर्ड क्या है ? 

तो एक गहरी सांस लीजिए और चिंता फिक्र को साइड में रखते हुए इस आर्टिकल को पढ़िए.

पहली बात तो यह कि आप अकेले रहती नहीं है जो अपना पासवर्ड भूल जाया करते हैं.  ऐसा अक्सर बहुत सारे लोगों के साथ होता है.

दूसरी बात आप अपने फेसबुक पासवर्ड को रिसेट करके दोबारा से अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं. तो कैसे क्या करना है, हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे…

● Elements app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?


orange facebook logo on black background and a bold text "ka re nunu bhul gaye ho password" written on that background

पासवर्ड को रिसेट करने से पहले अपने ब्राउज़र के पासवर्ड मैनेजर को चेक करना ना भूले 

इससे पहले कि आप अपना पासवर्ड रिसेट कर ले,  आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि आपने अपने मोबाइल

फोन या फिर कंप्यूटर में पासवर्ड को कहीं save तो नहीं कर के रखा है.

ज्यादातर ब्राउज़र आपके पासवर्ड  और लॉगइन डिटेल को को ऑटोमेटेकली सेव करके रख लेते हैं.  ऐसे में आपको चेक कर लेना चाहिए कि आपके ब्राउज़र में आपके फेसबुक का यूजर आईडी और पासवर्ड सेव तो नहीं है.

नीचे दिए गए फॉलो करके अपने पासवर्ड एवं लॉग इन डिटेल को चेक कर सकते हैं…

    1.  Browser के menu मैं जाए और सेटिंग पर क्लिक करें.
    2.  सेटिंग के अंदर पासवर्ड्स  वाले ऑप्शन में जाएं
    3.  अब सर्च बार या फिर लिस्ट के अंदर से फेसबुक को खोजें
    4.  यदि फेसबुक आपको दिखाई देता है तो उस पर क्लिक करें
    5.   सामने दिए गए आई बटन पर क्लिक करें
    6.  अब अपने पिन या फिर फिंगरप्रिंट के जरिए पासवर्ड को अनलॉक करें

इस प्रकार से अपने ब्राउज़र के अंदर सेव किए गए पासवर्ड को निकाल सकते हैं. 

यदि आपको ऊपर दिए गए फॉलो करके फेसबुक का पासवर्ड नहीं मिला तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब हम पासवर्ड को रिसेट कर  के हासिल करेंगे.

Facebook password Reset करने का तरीका 

यदि आपने अपने फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर ऐड कर रखा है और  आप उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.  

तो फेसबुक का पासवर्ड रिसेट करना आपके लिए  चुटकियों का खेल है.  

जानिए फेसबुक के पासवर्ड को रिसेट कैसे करें :

    1. Internet Connection On करें
    2. Forgotten password?  पर क्लिक करें.
    3. बॉक्स के अंदर अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दर्ज करें.
    4. Search के नीले रंग वाले बटन पर क्लिक करें

फेसबुक आपके उस मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी के साथ एसोसिएटेड अकाउंट को सर्च करके दिखाएगा.

यदि आप अपना अकाउंट फाइंड कर लेते हैं तो “this is my account” अकाउंट के बटन पर क्लिक करें.

यदि आप ऊपर के सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेते हैं उसके बाद  फेसबुक के पासवर्ड को रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

    1. आप किस प्रकार से अपना पासवर्ड रिसेट कोड प्राप्त करना चाहते हैं यह सेलेक्ट करें.
    2. आपके ईमेल या फिर मोबाइल नंबर पर जो सिक्योरिटी कोड सेंड किया गया है उसे दिए गए बॉक्स में एंटर करें  और Continue पर क्लिक करें.
    3. “Create a new Password” वाले नीले बटन पर क्लिक करें.
    4. दिए गए दोनों बॉक्स में अपने पासवर्ड को एंटर करें और  Save के नीले बटन पर क्लिक करें.

यदि आपको पासवर्ड रिसेट कोड नहीं मिलता है तो आप नीचे दिए गए steps को follow करें:

    1. कुछ सेकंड के लिए वेट करें और “Didn’t get a code” पर क्लिक करें.
    2. आप किस प्रकार से अपना कोड रिसीव करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें
    3. सुनिश्चित हो लें की आपका मोबाइल फोन ऑन है और आपका इनबॉक्स फुल ना हो
    4. यदि ईमेल के जरिए पासवर्ड रिसेट कर रहे हैं तो स्पैम फोल्डर को चेक करना बिल्कुल ना भूलें
    5. ई-मेल पर अपने फेसबुक को वाइट लिस्ट में डाल दें ताकि फ्यूचर में आप ईमेल को मिस ना करें

इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप अपने दिल्ली पासवर्ड रिसेट रिक्वेस्ट लिमिट एक्सीड कर जाते हैं तो आप उस दिन अपने फेसबुक के पासवर्ड को नहीं बदल पाएंगे.

इस केस में आपको 24 घंटे का इंतजार करना होगा उसके बाद ही आप फिर से कोशिश कर सकते हैं.

फेसबुक का पासवर्ड बार-बार भूल जाते हैं 

यदि मेरी तरह आप ही अपने फेसबुक का पासवर्ड बार-बार भूल जाते हैं.  

तो लॉगिन करते समय फेसबुक एक पॉपअप मैन्यू क्रिएट करता है जहां रिमेंबर पासवर्ड का ऑप्शन होता है उस पर क्लिक कर दे.  

इस तरह से यदि आप नेक्स्ट टाइम लॉगइन करना चाहेंगे तो आपको पासवर्ड टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसके अलावा आप ब्राउजर में इनबिल्ट पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आपके लॉगइन डीटेल्स को securely सेव करके रखा जाता है.

अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने  के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेट अप करना बिल्कुल ना भूलें.  इसके साथ ही लॉगिन अलर्ट ऑथराइज्ड लॉगइन,  एप पासवर्ड  एवं ट्रस्टेड कांटेक्ट setup कर ले.

चलते चलते: 

तो आगे से यदि आप अपना फेसबुक पासवर्ड भूल जाते हैं,  या फिर जानना चाहते हैं कि मेरा फेसबुक पासवर्ड क्या है ? तो ऊपर दिए गए Multiple Steps में से किसी का भी इस्तेमाल करके अपने फेसबुक का पासवर्ड फिर से रिकवर कर सकते हैं.

ध्यान रहे यदि आप फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते हैं तो ऐसा नहीं है कि आप की दुनिया वही खत्म हो जाती है.  ढेर सारे रास्ते हैं जिनके जरिए हम फेसबुक के पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं या रिसेट कर सकते हैं.

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, इसके साथ ही फेसबुक का पासवर्ड रिसेट होते ही इस पोस्ट को अपने Facebook  फ्रेंड्स के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें.

Leave a Comment