Youtube channel कैसे बनाये ? [ 11 simple steps ]

Youtube एक ऐसा social media platform है। जिसकी Glamour’s दुनिया सभी को अपनी ओर खींच रही है।

हर युवा आज जानना चाहता है, की एक professional youtube channel कैसे बनायें

यदि आप भी इसी श्रेणी के व्यक्ति है। जिन्हें इस विषय के संबंध में जानकारी प्राप्त करनी है। तो don’t worry आप सही जगह पर है।

Youtube channel kaise banaye

मैं जानता हूँ, की आपको youtube पर channel बनाने के लिए सिर्फ सही guidance को आवश्यकता है।

इसलिए इस article में आप जानेंगे कि एक सफल YouTube channel कैसे बनाये ?

बिना ज्यादा time गवाए मुद्दे की बात शुरू करते हैं। ध्यान रहे यहाँ से आगे के सभी steps को ध्यानपूर्वक पढियेगा।

क्योकि youtube के success का मंत्र इन्ही कुछ steps में छुपा है।

YouTube Channel Kaise Banaye [ 11 step process ]

Youtube पर channel बनाना उतना ही आसान है। जिन की facebook account delete करना।

आपको सिर्फ कुछ साधारण से steps को follow करना होगा और आपका channel बन के तैयार हो जाएगा।

यदि आपके पास एक google account है। तो आप उसी से जितने चाहे उतने youtube channel बना सकते हैं।

तो देर किस बात की नीचे दिए गए steps को follow करिये और जानिए की youtube channel कैसे बनायें –

Step 1: YouTube website पर जाएं

चाहे आप एक मोबाइल user हो या desktop user, एक प्रोफेशनल youtube channel बनाने के लिए अपने device के browser में जाएं और address bar में youtube.com दर्ज करे।

Step 2: Google account से login करे

अब आपके सामने youtube की वेबसाइट खुल जाएगी। इंसमे ऊपर की तरफ देखने पर sign in का button दिखेगा।

उस sign in button पर click कर के, अपने google account का उपयोग करते हुए login करें।

Step 3: Your Channel पर tap करें

जैसे ही आप अपने google account के जरिये login करते हैं। ऊपर की तरफ right corner पर आपके account का icon दिखेगा।

उस icon पर click करते ही आपके सामने एक नया menu appear हो जाएगा।

इस menu में से your channel या इससे मिलते जुलते option पर click करिये।

Step 4: अपना या अपने channel का नाम लिखें

My channel पर click करते हि आपके सामने एक नया box appear हो जाएगा।

जिसमे आपको अपने channel का नाम डालना है। आप चाहे तो इस box में अपने bussiness या खुद का नाम भी दर्ज कर सकते हैं।

Step 5: Category का चयन करें

अगले पेज में आपके सामने channel की विभिन्न प्रकार की श्रेणियों की list खुल जाएगी।

जिसके अंतर्गत news, sport’s, entertainment, arts and culture, compny, institute, brands, products, इत्यादि श्रेणियां शामिल हैं।

उस सूची में से, अपने channel की category का चयन करें।

Step 6: Profile Picture set करें

Youtube channel का नाम set करने के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण part आता है। वो है, अपना profile pic या brand का logo set करना।

इस प्रक्रिया के दौरान इस बात का ध्यान रखें। कि अभी जो लोगो आप set करेंगे वो आगे चलकर आपके youtube channel की पहचान बन जाएगी।

इसलिए एक eye catching logo का चयन करे। आप चाहे तो इसके लिए किसी professional की मदद भी ले सकते है। या खुद भी canva की मदद से बना सकते हैं।

Step 7: Channel को customize करें

अपने चैनल को attractive look देने और search engine friendly बनाने के लिए customization एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

इसके लिए आप “customize channel” के बटन पर click करें और आगे के सभी process को दिए गए instructions के अनुसार follow करें।

Step 8: Channel Art add करें

एक कतई शानदार चीज हर professional YouTube channel पर देखने को मिलती है। वो है,  चैनल आर्ट।

इसके प्रयोग से आप अपने youtube channel का poster बना सकते हैं।

ये poster ऐसा होना चाहिए कि इसे देखते ही लोग समझ जाएं कि आपका channel किस प्रकार के videos बनाता है।

यदि आप खुद से channel art बनाना चाहते हैं। तो canva जैसे मुफ्त platform का प्रयोग करना एक बेहतर विकल्प होगा।

Step 9 : Youtube Channel Intro कैसे बनाएं ?

किसी भी चैनल का एक शानदार सा धूम मचाने वाला इंटरव्यू होना बहुत ही जरूरी है.  क्योंकि एक  intro आपके चैनल के Overall quality को दिखाता है.  इंट्रो को आप अपने लगभग हर एक वीडियो में  use कर सकते हैं.

इसे लगाने के बाद आपका चैनल प्रोफेशनल  सा दिखता है और कई बार तो बोरिंग से  boring video भी जानदार हो जाती है.

भरोसा ना हो तो tvf, the screen patti के इंट्रो को एक बार देखकर वापस से आर्टिकल पढ़ने आओ.

अब बात आती है कि एक प्रोफेशनल  YouTube channel intro कैसे बनाएं ?

फिक्र करने की जरूरत नहीं है मैं बताता हूं,

एक प्रोफेशनल इंट्रो में ग्राफिकल कंटेंट का बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंस होता है.  ऐसे में मेरी सलाह होगी कि कुछ धांसू वाले वीडियोस फोटोस एंड ग्राफिक्स स्टॉक साइट से डाउनलोड करो.

अब मास्टर फिल्म जो भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर यूज कर रहे हो उसके अंदर जाओ अपने  वीडियो एडिटिंग स्किल का इस्तेमाल करो और धांसू सा स्वैग वाला  इंट्रो बना डालो.

Step 10 : About Section में चैनल के बारे में लिखें

यदि चैनल को  grow करना है और  professional दिखाना है तो यह स्टडी आपको अपनानी ही पड़ेगी.  अपने about section को फिल करना बिल्कुल ना भूलें. 

बहुत से यह गलती कर ही देते हैं वह अपने अबाउट सेक्शन में कुछ भी नहीं लिखते या फिर बहुत ही  शार्ट उल्टा सीधा फेसबुक इंस्टाग्राम  जैसे सोशल मीडिया साइट वाला छपरी टाइप डिस्क्रिप्शन  ऐड कर देते हैं.

आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है और अपने  about section में चैनल के बारे में शानदार तरीके से और एक  decent way में लिखना है.

आपका अबाउट कुछ ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़ने के बाद यूजर्स को समझ में आ जाएगी आपका चैनल किस बारे में है और इस पर किस तरह की  videos कब और कैसे आती हैं.

इसके अंदर आप अपने  video Schedule वगैरह भी ऐड कर सकते हैं,  और यह  best practice मानी जाती है. 

Step 11 : सोशल मीडिया लिंक्स add करें

बहुत से लोग सिर्फ वीडियो बनाते हैं और बिना कुछ किए सीधे अपलोड कर देते हैं.  ध्यान रहे इस तरीके से YouTube पर सफलता पाना बहुत ही मुश्किल. 

जब कभी आप वीडियो अपलोड करते हैं तो उस वीडियो का  title उसका  description fil करना बिल्कुल ना भूलें और जब भी उसका  description लिखे तो उसके अंदर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक देना याद रखना होगा.

आप जिस किसी सोशल मीडिया साइट लाइक इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर या खुद की वेबसाइट  जिसका इस्तेमाल करते हैं उसका लिंक  description में देना बिल्कुल ना भूलें इससे आपका चैनल प्रोफेशनल दिखता है.

यूट्यूब को भी पता चलता है कि यह चैनल Genuine है और इस पर काम के  informative content आ रहे हैं इस चैनल का  एक आधार है,  और यह जिस किसी का भी चैनल है वह यूजर्स  का ख्याल रख रहा है.

यदि आपने ऊपर दिए गये सभी steps को ध्यान में रखते हुए youtube channel बनाया हैं। तो आपका channel videos upload करने के लिए तैयार हो चुका।

अब देर किस बात की, light camera action…

अभी तक video बनाना start नही किया। अरे भाई जाओ, video बनाओ, youtube पे upload करो और धूम मचा दो।🤘

चलते-चलते :

इस article में आपने जाना कि, एक professional youtube channel कैसे बनाये ?

इसके साथ ही channel के लिए logo और channel art बनाने वाले plateform की भी जानकारी प्राप्त की।

वैसे तो मैंने इस article में सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को cover करने का प्रयास किया है।

लेकिन इसके बावजूद यदि आपको youtube channel बनाने में कोई problem आ रही है। तो comment box में बेझिझक पूछिए।

Leave a Comment