टेलीग्राम कैसे चलाये : JIO Phone , Android and IOS

Whatsapp का Facebook के द्वारा अधिग्रहण की खबर के साथ, सभी social media users की आंखें किसी अन्य alternative मैसेजिंग ऐप की तलाश कर रही हैं। 

इसी क्रम में आपको बताने जा रहे है, की टेलीग्राम क्या है और अपने एंड्राइड और जिओ फोन में टेलीग्राम कैसे चलाये ? 

अपने easy to use यूजर इंटरफेस और विभिन्न प्रकार की विशेषताओं के कारन टेलीग्राम लोगों की पहली पसंद बनने के कगार पर है। 

टेलीग्राम क्या है ?


टेलीग्राम एक messaging app है, लेकिन यह सिर्फ एक messaging app के मुकाबले कही बढ़ के सुविधायें प्रदान करता है।

अन्य चैटिंग app की तुलना में टेलीग्राम cloud based system पर कार्य करता है। 

जिसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि, आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और यहां तक ​​कि अपने डेस्कटॉप के बीच अपने chats एवं अन्य डेटा को sync कर सकते है।

यदि आप टेलीग्राम चैनल बनाना चाहते है तो टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये  आर्टिकल को पढ़ सकते है। 

उपयोगकर्ता अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड secret chating भी कर सकते हैं। 

Telegram से आप फ़ोटो और वीडियो के अलावा कोई भी document सिर्फ एक click में भेज सकते हैं।

इसके साथ ही आप चाहे तो अपने दोस्तों एवं परिवार के लोगो के साथ live location भी share कर सकते हैं।

इतने सारे features provide करने के बावजूद भी ये app मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए हमे एक फूटी कौड़ी भी खर्च करने की जरूरत नही है। 

● Youtube channel कैसे बनाये 

● Elements app क्या है और इसका उपयोग कैसे करें ?

telegram kaise chalaye

टेलीग्राम कैसे चलाये ?

यदि आप भी अपने दोस्तों एवं परिवार से जुड़ने और उन्हें संदेश भेजने के लिए टेलीग्राम का उपयोग शुरू करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए steps में जान सकते हैं कि टेलीग्राम का उपयोग कैसे करें ?

1. टेलीग्राम ऐप इंस्टॉल करें

App store या Google Play में से किसी एक को खोलें और टेलीग्राम को दिए गए बॉक्स में search करें। कागज के हवाई जहाज वाले logo के साथ जो app दिखे उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

प्ले स्टोर से टेलीग्राम डाउनलोड करें

2. अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें 

Splash screen के बाद, आपको अपना फ़ोन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसके ठीक बाद टेलीग्राम आपको तुरंत चार अंकों के कोड के साथ एक text message भेजेगा।

इस 4 अंको के OTP को दिए गए box में दर्ज कर के, अपने मोबाइल नंबर को verify कर लें।

3. अपना नाम और प्रोफाइल फोटो जोड़ें

टेलीग्राम users को नाम और photo के साथ अपने स्वयं का प्रोफाइल बनाने की सुविधा देता है। यदि आप अपना account बनाना चाहते हैं तो इन जानकारियों को दर्ज करें।

4. Contact list के जरिये दोस्तो का पता लगाएं 

यदि आप अपने contact list को access करने की permission telegram को देते है, तो टेलीग्राम आपके ऐसे सभी friends को खोज देगा जो टेलीग्राम का उपयोग करते है।

जब आप स्क्रीन के नीचे बाईं ओर कॉन्टैक्ट टैब पर टैप करते हैं, तो टेलीग्राम आपके उन दोस्तों की एक सूची दिखाएगा, जो टेलीग्राम का उपयोग करते हैं। 

आप चाहें तो किसी friend के नाम पर tap करके चैट में शामिल होने के लिए एक आमंत्रण भेज सकते हैं जो अभी तक टेलीग्राम का उपयोग नहीं कर रहे है।

5. एक Regular chat शुरू करें

 एक दोस्त का चयन करें जिसके साथ आप चैट करना चाहते हैं। ध्यान रहे आपके दोस्त के पास telegram app होना आवश्यक है। 

चैटिंग शुरू करने के लिए whatsapp एवं facebook की तरह नीचे की तरफ दिए गए text field में message type करके भेज सकते है।

6. फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स, संपर्क या अपना लोकेशन भेजें 

अधिकांश मैसेजिंग ऐप्स के विपरीत, टेलीग्राम आपको अपने दोस्तों को विस्तृत जानकारी भेजने की सुविधा देता है।

चैट टेक्स्ट फ़ील्ड के आगे पेपरक्लिप आइकन पर टैप करें और उस प्रकार की file चुनें, जिसे आप भेजना चाहते हैं। 

आप तुरंत एक तस्वीर या वीडियो लेने के लिए चुन सकते हैं, या अपने laibreri में से किसी का चयन कर सकते हैं। 

इसके माध्यम से आप बड़ी से बड़ी file भेज सकते हैं। यह तक मूवी भेजने में भी यह सुविधाजनक है।

यदि आप अपने लाइव लोकेशन को किसी मित्र को भेजना चाहते हैं, तो location वाला optio चुनें और अपने लाइव लोकेशन को access करने की permission telegram को दें।

आपके मित्र को आपके लोकेशन के साथ एक पिन के रूप में इंटरेक्टिव मानचित्र भेजा जाएगा, जो एक दूसरे को ढूंढने के लिए उपयोगी हो सकता है। 

दस्तावेज़ और contacts share करने का विकल्प भी है, जब आपको किसी फ़ाइल को साझा करने या किसी की जानकारी के साथ पास करने की आवश्यकता होती है।

7. एक Secret Chat शुरू करें 

Contact tab से न्यू सीक्रेट चैट वाले option पर जाएं और फिर किसी मित्र का नाम चुनें। इस विंडो में भेजे गए सभी प्रकार के messages को encrypt किया गया है। 

जिसका अर्थ है कि आपकी चैट किसी और के पास नही पहुचेगी। यहां तक ​​कि टेलीग्राम तक भी इन chats की पहुंच नहीं होगी। 

आप टेक्स्ट, मीडिया और दस्तावेज़ों को ठीक उसी तरह भेज सकते हैं जैसे आप एक regular chat में भेजते हैं।

आप secret chat message को self destroy करने का option भी चुन सकते हैं। जिसका अर्थ है कि एक निर्धारित समय के बाद सभी messages को सुरक्षित रूप से मिटा दिया जाएगा। 

एक secret chat में, स्क्रीन के top पर अपने friend के नाम पर टैप करें> इंफॉर्मेशन> सेल्फ-डिस्ट्रक्ट टाइमर सेटिंग्स में जाएं। 

एक सेकंड, दो सेकंड, पाँच सेकंड, एक मिनट, एक घंटा, एक दिन या एक सप्ताह चुनें।


8. Chat background का चुनाव करें

ऐप में सबसे नीचे दाईं ओर सेटिंग टैब में, आप अपने चैट बैकग्राउंड के लिए photo चुन सकते हैं। 

टेलीग्राम में चुनने के लिए बैकग्राउंड फ़ोटो का एक बड़ा selection है, जिससे आप अपनी चैट के अनुभव को अपने अनुकूल बदल सकते हैं। 

Background में खुद की फ़ोटो भी लगाई जा सकती है। इसके लिए आप टेलीग्राम लाइब्रेरीके बजाय अपने फ़ोन की लाइब्रेरीका उपयोग करें।

Telegram Channel क्या है ?

टेलीग्राम चैनल कुछ खास उद्देश्य से बनाए जाते हैं और उन से रिलेटेड कंटेंट को वहां शेयर किया जाता है.  यह थोड़ा-थोड़ा व्हाट्सएप के ब्रॉडकास्ट फीचर से मिलता जुलता है.

टेलीग्राम पर बने चैनल टेलीग्राम की और उनके यूजर्स की जान है.  यदि टेलीग्राम चैनल का फीचर ना होता तो टेलीग्राम की  सोशल मीडिया साइट के रूप में इतनी popularity नहीं होती. 

सच कहूं तो ज्यादातर लोग टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल pirated movies को डाउनलोड करने के उद्देश्य से करते हैं.  

इसके अलावा टेलीग्राम  पर बहुत सारे ऐसे चैनल है जहां से educational और other प्रीमियम कंटेंट मुफ्त में डाउनलोड और access किए जा सकते हैं.

यह सबसे बड़ी वजह है कि लोग टेलीग्राम  का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. 

टेलीग्राम चैनल के प्रकार ?

टेलीग्राम पर मुख्यतः दो प्रकार के चैनल बनाए जा सकते हैं पहला पब्लिक और दूसरा प्राइवेट.

पब्लिक चैनल :  पब्लिक के लिए होते हैं और इन्हें कोई भी ज्वाइन भी कर सकता है साथ ही साथ बिना ज्वाइन करें भी इस चैनल के कंटेंट को एक्सेस कर सकता है. पब्लिक टेलीग्राम चैनल्स के लिए यूजरनेम का भी ऑप्शन होता है और इनके जरिए किसी बाहरी सर्च इंजन का इस्तेमाल करके इन चैनल्स को डिस्कवर किया जा सकता है.

प्राइवेट चैनल :  प्राइवेट चैनल किसी भी सर्च इंजन के द्वारा डिस्कवर नहीं किए जा सकते हैं.  इनके कंटेंट सिर्फ उस चैनल के मेंबर्स तक ही सीमित रहते हैं.  एवं इस चैनल को ज्वाइन करने के लिए आपको एडमिन या चैनल के ओनर की अनुमति लेनी आवश्यक है.  यदि आपको इनवाइट लिंक मिला है तभी प्राइवेट चैनल्स को ज्वाइन कर सकते हैं.

चलते – चलते :

आपने इस आर्टिकल में जाना, टेलीग्राम पर एकाउंट कैसे बनाएं इसके साथ ही आपने टेलीग्राम को step by step उपयोग करना सीखा।

यदि आप सचमुच इस online युग मे अपनी गोपनियता को लेकर सजग हैं, तो telegram आपके लिए बेहतरीन option हो सकता है।

यदि टेलीग्राम के इस्तेमाल अथवा इससे जुड़ी अन्य जानकारी लेनी हो या कोई परेशानी हो तो नीचे कमेंट में बेझिझक जाहिर कर सकते हैं।

Leave a Comment